भोपाल : बतौर सीएम कमलनाथ की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार कोरोना पाजिटिव पाया गया। पत्राकार की बेटी पहले ही कोरोना से संक्रमित थी। पत्राकार की आज आयी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई । इस प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कॉंग्रेस के विधायक, तत्कालीन मंत्री, कॉंग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। सभी पत्रकारों को कोरोनटाइन किया जा रहा है। क्या कमलनाथ को भी कोरोनटाइन के लिए भेजा जायेगा। भोपाल के पत्रकारों के अलावा दिल्ली से भी कुछ पत्राकार प्रेस कांफ्रेंस में आये थे। अब देखना होगा कि सरकार इसके लिए कितनी जल्दी एडवाइजरी जारी करती है।
भोपाल कमलनाथ की प्रेस वार्ता में एक पत्रकार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।